भारत का सबसे छोटा जादूगर पहुंचा महाकाल नगरी, दिखाई अपनी जादू की कला

उज्जैन। भारत का सबसे छोटा जादूगर आज धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचा और यहां हरसिद्धि मंदिर के पास हाटकेश्वर धाम में इस छोटे से जादूगर ने  अपनी बड़ी जादूगरी की कला को मंच पर दिखाया । इस दौरान इस छोटे से जादूगर की जादुई कला को देख मोजूद दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। जी हां 11 वर्ष के छोटे जादूगर ने मंच पर बड़े कारनामे दिखाकर अपनी जादू का करतब दिखाया । इस दौरान मौजूद दर्शक इस  छोटे जादूगर की कला को देखते ही रह गए और तालियों की गड़गड़ाहट से इस छोटे से जादूगर का स्वागत किया ।

11 वर्ष का स्वरांग जादूगर मुंबई का रहने वाला… अब  तक कर चुका है 400 शो…  

यह बता दे भारत का यह सबसे छोटा जादूगर जो कि मुंबई का रहने वाला है इस छोटे जादूगर का नाम है स्वरांग प्रीतम रणवीर । इस छोटे से जादूगर स्वरांग प्रीतम रणवीर ने अब तक 400 अपने जादू के शो मंच पर कर चुका है देश के कई कोने कोने में जाकर छोटे से जादूगर ने अपनी कला दिखाकर दर्शकों को आनंदित कर जुदागर की दुनिया में कई अवार्ड जित कर अपना नाम दर्ज किया है आज उज्जैन पहुंचे इस छोटे से जादूगर ने मीडिया से बातचीत में अपने जादू के क़ला की और भी जानकारी दी और कहा की मेरे पिताजी भी जादूगर है उन्हे देख कर ही में आज जादूगर बना हु और मुझे मंच पर पहला मौका मेरे पीताजी ने दिया इसके बाद पिताजी मेरे जादुई कारनामो से बेहत खुश हुए और उन्होंने कहा आज से आप ही जादूगर के शो करोगे में आज से जादूगर के शो करना बंद कर रहा तबसे आज तक मेने 400 शो किये हे और आज उज्जैन महाकाल नागि आया हु ।