चरक भवन से प्रसूता को भर्ती किये बिना लौटाया

उज्जैन। चरक भवन से प्रसूता को बिना भर्ती किये लौटाने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में ड्युटी डॉक्टर प्रसूता के साथ दुर्व्यवहार करती भी दिखाई दे रही है। मामलाा गुरूवार रात का होना सामने आया है।
बताया जा रहा है कि धार के ग्राम टीला निवासी भूरीबाई पति रोहित डिलीवरी के लिये अपनी मां सौरमबाई के घर बड?गर तहसील के ग्राम बिरगोदा रंधीर आई थी। गुरूवार को मां ने उसे प्रसूति के लिये बड़नगर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे उज्जैन के चरक भवन रेफर कर दिया गया। प्रसूता की मां सौरम बाई गांव की कोटवार है। वह रात 11 बजे बेटी को लेकर चरक भवन आई। 3 घंटे इंतजार करने के बाद भी उनकी बेटी को एडमिट नहीं किया गया। सोरम बाइक ने ड्यूटी पर मौजूद डॉ. खुर्शीद लोहावाला से भर्ती करने को कहा तो डॉक्टर ने पर्चा फेंक दिया और वार्ड से बाहर निकाल दिया। सोरम बाई के साथ देवरानी शारदाबाई भी आई थी। रात में उन्होने 5 हजार रुपये किराए पर एक वाहन बुलवाया और दोबारा बड़नगर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां शुक्रवार सुबह 7 बजे बेटी भूरीबाई ने एक लड़के को जन्म दिया। इस पूरे मामले में कौन सही और कौन गलत है यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा। लेकिन वीडियो में जिस तरह से ड्यूटी डॉक्टर प्रसूता के परिजनों से व्यवहार करती दिखाई दे रही हैं वह काफी शर्मनाक है। मामले को लेकर चरक भवन प्रभारी डॉक्टर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल नेटवर्क एरिया से बाहर आ रहा था।