पैतृक गांव गये परिवार के मकान पर चोरों ने बोला धावा
उज्जैन। पुत्र की शादी के बाद दहेज का सामान रख बहू को लेकर पैतृक गांव गये परिवार के घर रात में चोरों ने धावा बोल दिया और सामान चोरी कर लिया। आसपास के लोगों ने ताला टूटा देख परिवार को सूचना दी। पुलिस मामला दर्ज कालोनी में लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के कानीपुरा मार्ग पर बनी तिरूपतिधाम कालोनी में राजेश पिता पुरूषोत्तम जाधव का मकान बना हुआ है। परिवार सिलाई का काम करता है। 7 जून को पुत्र की शादी होने पर पूरा परिवार पैतृक गांव ग्राम तिलावद तराना चला गया था। वहां से बारात देवास गई थी। 8 जून को परिवार वापस लौटा। उन्होने पुत्र के दहेज में मिला सामान तिरूपतिधाम कालोनी में बने मकान पर रखा और वापस पैतृक गांव चले गये। रविवार सुबह आसपास के लोगों ने ताला टूटा देखा और राजेश जाधव को सूचना दी। तिलावद से लौटे राजेश ने दोपहर में मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई। राजेश के अनुसार चोरों ने ताला तोड़ने के बाद पुत्र के दहेज में मिली एलईडी टीवी, उपहार में मिले लिफाफे, गिफ्ट चोरी किया है। पुलिस ने जांच के लिये फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया। कालोनी में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। आशंका जताई जा रही है कि चोरी में 2 से 3 बदमाश शामिल हो सकते है, जो संभवत: वाहन में सवार होकर आये होगें। एसआई करण खोवाल का कहना था कि जल्द बदमाशों का सुराग लगा लिया जाएगा।