मासूम के हत्यारों को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस

उज्जैन। चार साल की मासूम का मुंह दबाकर की गई हत्या में शामिल चार आरोपियों में से तीन को शुक्रवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची थी। जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। एक आरोपिया को शुक्रवार को जेल भेजा जा चुका था।
चिमनगंज थाना क्षेत्र की छोटी कमल कालोनी में रहने वाली चार साल की मासूम की हत्या में शामिल चार आरोपियों को विगत शुक्रवार कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कंट्रोलरूम पर सीएसपी कक्ष में बनाई गई अस्थाई कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से एक आरोपिया निर्मलाबाई को जेल भेज दिया गया था। तीन आरोपी अजय पिता सुमेरसिंह उसकी बहन रानू और विक्की ठाकुर को 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया था। सोमवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट का कामकाज खत्म होने से पहले पुलिस तीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पीछे के रास्ते लेकर पहुंची और विशेष न्यायालय में पेश किया गया। तीनों को 23 जून तक के लिये न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। सीएसपी सचिन परते ने बताया कि कोर्ट परिसर में 50 से अधिक पुलिसकर्मियों का बल सुरक्षा, कानून व्यवस्था की दृष्टि से तैनात किया गया था।