बदमाशों ने जहां फोड़ी थी मैजिक, वहीं लगाई उठक-बैठक
उज्जैन। आधा दर्जन मैजिक के कांच फोड़ने वाले 2 बदमाशों को सोमवार दोपहर पुलिस तस्दीक के लिये उसी स्थान पर लेकर पहुंची और उठक-बैठक लगवाई। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।
रविवार शाम को मक्सीरोड पर 2 बदमाशों ने मैजिक चालको को धमकाया और कहा कि अगर मैजिक चलाना है तो हर सप्ताह हफ्ता देना होगा। बदमाशों ने मैजिक चालको को धमकाया और ताराचंद मालवीय निवासी रामीनगर, दिलीप राठौर शंकरपुर, राहुल मालवीय मयूर नगर, लक्ष्मण गोमे, मंसूर खां और राजेश कुशवाह की मैजिक के कांच फोड़ दिये थे। बदमाशों के गद्दर मचाने की खबर मिलते ही माधवनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच बदमाशों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने मैजिक चालको की शिकायत पर दोनों बदमाशों लक्ष्मण उर्फ लच्छु परमार और अक्षय मरमट के खिलाफ धारा 327, 341, 294, 427, 506, 34 का प्रकरण दर्ज किया। सोमवार को पुलिस बदमाशों को उसी स्थान पर लेकर पहुंची जहां गद्दर मचाकर मैजिको के कांच फोड़े थे। बदमाशों से उठक-बैठक लगवाई गई। कांच फोड़ने में प्रयुक्त डंडा-पाइप बरामद किया गया। दोपहर बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है। एसआई सलमान कुरैशी ने बताया कि बदमाश नशे के आदी और अपराधिक प्रवृत्ति के हैं।