उज्जैन। जिले के चकरावदा फंटा पुल के पास बुधवार शाम दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही भैरवगढ़ थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को कार का दरवाजा तोड़कर बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उपचार के लिए तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
दो कारों की भिड़ंत, आठ गंभीर घायल एक की मौत,
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि अलकापुरी रतलाम में रहने वाले लालचंद राठौर (60) अपने परिवार के साथ कार क्रमांक एमपी 43 सी 9906 बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। यह परिवार बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद रतलाम लौट रहा था कि तभी चकरावदा फंटा पुलिया के पास नागदा की ओर से तेज गति से आ रही कार क्रमांक एमपी 13 सीडी 5433 से इनकी गाड़ी टकरा गई। भिड़ंत होने के बाद राहगीरों और क्षेत्रवासियों ने घायलों को कार से निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकालना पड़ा। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि घटना के बाद तुरंत एंबुलेंस की सहायता से सभी को अस्पताल भिजवाया गया। जिला चिकित्सालय की डॉ. टीना राठौर ने बताया कि इस घटना में लालचंद राठौर की मौत हो गई है, जबकि उनके पुत्र कुंदन राठौर, बहू नीलिमा, पुत्री निकिता और पोती आर्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के दौरान लालचंद राठौर की पत्नी को भी मामूली चोट आई है। जबकि इस कार से आकर टकराई कार नागदा निवासी शारदाबाई पति मुन्नालाल की बताई जा रही है। इस गाड़ी में शारदाबाई के साथ ही उनका बेटा सूरज, बहू दीपिका बैठे हुए थे जो कि इस घटना में घायल हुए हैं।