उज्जैन लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, आगर के घूस खोर CMHO को रंगे हाथों पकड़ा
आगर । उज्जैन लोकायुक्त की कायवाही आगर cmho रुपए 10,000 रिश्वत लिखते हुए पकड़ा। आवेदक भगवानदास राजोरिया शिशु रोग विशेषज्ञ ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जेन संभाग अनिल विश्वकर्मा को दिनांक 12 जून को आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरी संविदा पर आगर जिला अस्पताल मे अपॉइंटमेंट है .cmho आर. सी . कूरिल द्वारा मेरे विरुद्ध कोई लिखा पड़ी ना करने के बीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाई गई. दिनांक 15 जून को आवेदक ने बात की तो वह ₹10,000 लेने पर सहमत हो गए. आज डॉ राजोरिया ने जैसे ही ₹10000 उनके शासकीय आवास पर पहुंचकर cmho कूरिल ,को दिए तो लोकायुक्त टीम ने उनको तत्काल रंगे हाथ पकड़ लिया कार्रवाई जारी है।