महाकाल मंदिर में 2 महिला श्रद्धालुओं के गले से चेन-मंगलसूत्र गायब
उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर में शुक्रवार को 2 महिला श्रद्धालुओं के गले से मंगलसूत्र और चेन चोरी होने का मामला सामने आया है। एक अन्य महिला श्रद्धालु के साथ भी वारदात होने की जानकारी सामने आई है। 2 महिला श्रद्धालुओं ने मामले की शिकायत महाकाल थाना पुलिस को लिखित में की है।
हैदराबाद के दिलसुख नगर स्थित पीएनटी कालोनी में रहने वाला 17 लोगों का परिवार शुक्रवार को धार्मिक यात्रा पर आया था। सुबह परिवार महाकाल मंदिर पहुंचा। बाबा के दर्शन कर परिवार मंदिर परिसर में बने अन्य मंदिरों के दर्शन कर रहे थे। उसी दौरान परिवार की महिला कमला पति श्री निवास के गले से तीन तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र गायब हो गया। भीड़ में हुई वारदात के बाद परिवार काफी आहत हो गया, उन्होंने मंदिर कर्मचारियों से शिकायत की, उन्हें प्रशासक कार्यालय भेजा गया, जहां परिसर में लगे कैमरों के फुटेज देखने पर जिस स्थान पर वारदात हुई, वहां की लोकेशन नजर नहीं आ पाई। परिवार ने दोपहर में महाकाल थाना पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया है। श्रीनिवास ने बताया कि वह केटरिंग का काम करते है। परिवार के सभी सदस्य अच्छी पोस्ट पर है, मंदिर परिसर में ऐसा होगा सोचा नहीं था। उन्हे पीछे चल रही तीन महिलाओं पर संदेह हुआ था, लेकिन तीनों भीड़ में गायब हो गई थी। कुछ देर बाद ही मूलरूप से गुजरात के नवसरी और हाल मुकाम न्यूजीलैंड से आई भानुमति 70 वर्ष स्नेहलता पटेल और परिवार के एक अन्य महिला के साथ महाकाल थाने पहुंची और बताया कि मंदिर परिसर में जूना महाकाल मंदिर के समीप उनके गले से ढाई तोला की चेन चोरी हो गई। मंदिर प्रशासक कार्यालय में शिकायत की, जहां कैमरे में तीन महिलाएं दिखाई दी है। पुलिस ने वृद्धा से भी लिखित शिकायत लेकर जांच की बात कहीं है। स्नेहलता पटेल का कहना था कि उनके परिवार की भानुमति के साथ हुई वारदात के साथ एक अन्य महिला श्रद्धालु के साथ की भी चेन चोरी हुई है, जो मंदिर समिति कार्यालय गई थी। विदित हो कि कुछ दिन पहले भी कर्नाटक से आई महिला श्रद्धालु की चेन चोरी होने का मामला सामने आया था। मंदिर परिसर में इतनी सुरक्षा होने के बाद भी श्रद्धालुओं के साथ वारदातें हो रही है। पूर्व में भी पर्स, मोबाइल, चेन, मंगलसूत्र चोरी होने के मामले सामने आ चुके हैं।