मुंबई में स्कूल असेंबली के दौरान अजान बजाने वाला टीचर सस्पेंड
मुंबई। मुंबई के कांदिवली में कपोल विद्यानिधि इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल असेंबली के दौरान अजान बजाने का मामला सामने आया है। कांदिवली पुलिस थाने में इसे लेकर एक शिकायत दर्ज की गई है। डीसीपी अजय कुमार बंसल ने बताया कि मामले की जांच शुरू हो गई है। उधर असेंबली में अजान बजाए जाने के लिए एक टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि स्कूल प्रिंसिपल डॉ. रेशमा हेगड़े ने कहा कि यह छात्रों को अलग-अलग धर्मों की प्रार्थनाओं के बारे में जानकारी देने की एक पहल थी, लेकिन हमारी कोशिश को गलत ढंग से बताया गया।