प्रदेश में शाम तक कई जगहों पर बारिश: धार, खरगोन और बड़वानी में भारी बारिश का अलर्ट, इंदौर-भोपाल और होशंगाबाद समेत 26 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी

ब्रह्मास्त्र  भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। धार, खरगोन और बड़वानी में कहीं-कहीं अगले कुछ घंटों के दौरान तेज बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश होगी। इंदौर और होशंगाबाद समेत 26 जिलों में शाम तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। भोपाल में भी हल्की बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि रतलाम, नीमच, मंदसौर, अलीराजपुर, होशंगाबाद, रायसेन, झाबुआ बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, भिंड, सतना, पन्ना, रीवा, उज्जैन, अशोकनगर, सागर, दमोह, राजगढ़, अगर मालवा, खंडवा, बुरहानपुर, कटनी और जबलपुर में भी अगले कुछ घंटों में पानी गिरेगा।