अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मनावर में आयोजन

मनावर । अंतराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाईव संबोधन के साथ सी.एम. राईस मनावर के प्रांगण में सन राईस के साथ प्रारंभ हुआ । भाजपा की केन्द्र सरकार के नौं वर्ष होने के साथ ही आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस घोषित हुए भी नौ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विश्व में आयोजन भारत की वसुधैव कुटुम्बकम की विचारधारा को पुष्ट करता हैं और जो वन अर्थ , वन फैमिली , वन फ्यूचर के लक्ष्य को पाने में सहायक हो रहा हैं । माँ सरस्वती के चित्र पर माँ की स्तुति के साथ अतिथियों ने पुष्प अर्पण व पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रंजना बघेल, अनुविभागीय अधिकारी भूपेन्द्र रावत, जनपद सदस्य गणेश जर्मन, नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन पाण्डेय और पार्षद लोकेश मुकाती अतिथि रूप में मंचासीन थे । सभी सम्माननीय अतिथियों का स्वागत ब्लाक शिक्षा अधिकारी भरत जाचपूरे, तुकाराम पाटीदार, सुरेश पाटीदार , प्रकाश वर्मा , किशोर बाघेश्वर , भागीरथ राठौड़ आदि ने पुष्प माला से किया । पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने कहा कि सशक्त, अनुशासित , ओजस्वी, ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के बिना थके , बिना रूके अथक परिश्रम से प्राप्त स्वस्थ शरीर कई वर्षों की दैनिक योग क्रिया का ही सुपरिणाम हैं । करो योग , रहो निरोग उक्ति भारतीय परंपरा और भारत की समृद्ध संस्कृति का परिचायक हैं । योग गुरु के रूप में गिरधारीलाल मालवीय व अमित शर्मा ने योग के विविध आसन उपस्थित जन प्रतिनिधि व नगरवासियों से करवाये । इस अवसर पर भाजपा के पार्षद कैलाश राठौड़ , योग दिवस प्रभारी आकेश नवलखा , अखिलेश पाटीदार , गुड्डी जीजी, सन्नी चौहान, सरपंच राजेश वास्केल, सोनु शिन्दे एवं शिक्षा विभाग के शिक्षक- शिक्षीकाएं आदि गणमान्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन राजा पाठक ने किया एवं आभार शिक्षक मोहनलाल मुकाती ने माना।

रिपोर्ट कोशिक पंडित