बंगाली चौराहा ब्रिज के नीचे योग दिवस का भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया के नेतृत्व में आयोजन
इंदौर। आज देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री तक योग को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं जहां भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया के नेतृत्व में इंदौर के बंगाली चौराहा ब्रिज के नीचे योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए।
इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय योग को लेकर कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने सारी दुनिया के बारे में सोचा परिवार के मुखिया होने के नाते प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया योग को फैलाया है आज लगभग 100 से अधिक देशों के अंदर और लगभग 30 करोड लोग योग से जुड़े हैं यदि हमारे भारत देश में 140 करोड़ के बीच में योग को फैलाते हैं तो मुझे लगता है कि देश के आधे हॉस्पिटल बंद हो जाएंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बचपन से ही व्यक्ति प्राणायाम योग यह सब करता रहे तो उसे किसी तरह की बीमारी नहीं होती,,, मुझे लगता है कि योग को प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है क्योंकि योग से केवल शरीर ही ठीक नहीं होता यह केवल कसरत नहीं है यह विचार बुद्धि और आत्मा चारों के परिचर्चा के लिए योग जरूरी है और योग के बारे में ऐसा कहा जाता है कि ईश्वर से भी मिलन होता है चूंकि हमारे जीवन का अंतिम लक्ष्य यही है कि ईश्वर से मिले और इसलिए योग प्राणायाम हमारे जीवन के अंतिम उद्देश्य को पूरा करता है।