राजयोगी ब्रह्माकुमार ब्रह्माकुमारी भाई बहनों ने किया योग
मनावर। प्रजापिताुमारी ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा मनावर द्वारा 21 जून 2023 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी राजयोगी ब्रह्माकुमार ब्रह्माकुमारी भाई बहनों ने योग की अनेका आनेक विधाओं की प्रक्टिस की जैसे सूर्य नमस्कार अनुलोम विलोम आदि का अभ्यास किया जीवन में प्रतिदिन करने से शरीर को स्वस्थ एवं शक्तिशाली और दीर्घायु बना सकते हैं ।
यह बात राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुंदरी दीदी ने उपस्थित सभी भाई बहनों को बताया और प्रतिदिन अभ्यास करने के लिए भी प्रेरित किया स्थानीय सेवा केंद्र पर प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक यह अभ्यास करने के लिए निमंत्रण दिया है आज 7:00 बजे योग और राजयोग् मे क्या अन्तर् है ओर इनसे क्या प्राप्ति है यह समझाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है सभी राजयोगी प्रेमीयो को ईश्वरीय हार्दिक निमंत्रण ।
रिपोर्ट कौशिक पंडित