फिर शिप्रा नदी में डूबने से युवक की हुई मौत, कोटा से आया था अपने दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने
उज्जैन। शिप्रा नदी में घटनाओं का क्रम लगातार जारी है पिछले 8 दिनों से लगातार शिप्रा में स्नान के दौरान युवकों की मौत हो रही है । गुरुवार को फिर राणो जी की छतरी के आगे संत रविदास घाट पर गौरव सेन निवासी कोटा की नहाने के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई । गुरुवार को गौरव कोटा से अपने दोस्त संत मीणा एवं अर्जुन प्रजापति के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आया था । यहाँ दर्शन के पहले तीनो शिप्रा नदी में स्नान के लिए पहुंचे जहा पर अल सुबह वह राणो जी की छतरी के आगे स्थित संत रविदास घाट पर तीनो स्नान कर रहे थे । तभी गौरव एकाएक गहरे पानी में चला गया गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई ।
जैसे ही इसकी सूचना होमगार्ड एवं मां शिप्रा तैराक दल को लगी उन्होंने तुरंत गौरव को नदी क्षेत्र से बाहर निकलने तक उसकी मौत हो चुकी थी इसकी सूचना संबंधित महाकाल थाने को दी महाकाल थाने के प्रधान आरक्षक मोहन सिंह परमार द्वारा मौके पर आकर पंचनामा मनाया गया एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा ।