एक लाख 62 हजार में बिका कार का 0001 नंबर, वीआइपी नंबरों के लिए मची होड़

 

इंदौर। लोगों में वाहनों के वीआइपी नंबरों के प्रति लगाव कम नहीं हो रहा है। गुरुवार शाम को खत्म हुई नीलामी में एमपी 09 जेडएस 0001 सबसे अधिक कीमत 1 लाख 62 हजार रुपये में बिका है। इसके अलावा 1111 नंबर 80 हजार रुपये में बिका। इसका आधार मूल्य 25 हजार रुपये है। सभी नंबरों से एक से अधिक दावेदार बोली लगा रहे थे। शाम पांच बजे तक नीलामी में आनलाइन बोली लगाने वालों में होड़ लगी रही।
परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के नंबरों की सीरीज एक करने के बाद से वीआईपी नंबरों की आनलाइन बोली लगाई जा रही है। विभाग के पोर्टल के अनुसार, गुरुवार को नीलामी में 33 वीआईपी नंबर बिके हैं। इनमें 0001 को खरीदने के लिए सबसे अधिक राशि खर्च की गई। दो दावेदार अंतिम समय तक बोली लगाते रहे। एमपी 09 जेडएस सीरीज के वीआईपी नंबरों को नीलामी के लिए सोमवार को पोर्टल पर अपलोड किया गया था। गुरुवार शाम तक चली आनलाइन नीलामी में छह नंबरों पर एक से अधिक दावेदारों ने अंतिम समय तक बोली लगाई।

पहली बार दोपहिया को मिला था नंबर

वाहनों की संयुक्त नंबर सीरीज शुरू होने के बाद पहली बार एमपी 09 जेडपी सीरीज में 0001 नंबर दोपहिया वाहन मालिक को मिला। दोपहिया वाहन स्वामी ने 20 हजार रुपये बेस प्राइस जमा कर नीलामी में हिस्सा लिया था और 51000 रुपये की अधिकतम बोली में नंबर अपने नाम किया। वहीं, विगत दो सीरीज जेडक्यू और जेडआर में 0001 नंबर बेस प्राइस में ही कार के लिए बिके। कार में इस नंबर की बेस प्राइस एक लाख रुपये है।

ये नंबर बिके अधिक कीमत पर

नंबर – आधार मूल्य – नीलामी में बिके

0001 – एक लाख – 162000 रुपये
0011 – 25 हजार – 27000 रुपये
0009 – 50 हजार – 75000 रुपये
1111 – 25 हजार – 80000 रुपये
0999 – 25 हजार – 50500 रुपये
9999 – 25 हजार – 43000 रुपये