यशुदास एंड मुकेश फैंस क्लब द्वारा संगीत निशा का आयोजन
मनावर। यशुदास एंड मुकेश फैंस क्लब के बैनर तले विश्व संगीत दिवस के अवसर पर धार रोड पर स्थित कृषि उपज मंडी में संगीत निशा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय और अलीराजपुर ,खरगोन ,बड़वानी आदि स्थानों से आए गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सदाबहार फिल्मी नगमे ,भजन आदि पेश किए। बड़ी संख्या में कार्यक्रम का आनंद लेने आए श्रोताओं ने किशोर कुमार ,मोहम्मद रफी, मुकेश, लता मंगेशकर से लेकर नई पीढ़ी के गायकों तक हर रंग के गानों का भरपूर आनंद लिया।
इन गीतों पर झूम उठे श्रोता— बड़वानी से आई गायिका हिमानी यादव ने सत्यम, शिवम, सुंदरम के साथ कार्यक्रम का आगाज किया।
बाल गायक कलाकार दक्ष शिंदे ने जब किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार गीत पेश किया तो संपूर्ण सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।
रिपोर्ट कौशिक पंडित