बडौद मंडल में शुरू हुआ भाजपा का महा जनसमपर्क अभियान
बडौद-विधानसभा क्षेत्र के बडौद मण्डल में भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सफलतम ९ वर्ष पूर्ण होने पर महा जनसंपर्क अभियान के तहत घर घर व दुकान – दुकान जा कर जनसम्पर्क कर पम्पलेट वितरित किये जा रहे है । अभियान बडौद नगर में प्रारंभ किया गया। जिसमें सभी भाजपा के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जन उपस्थित थे। भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल की योजना एवं प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बारे में बताया।इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुरजसिंह परिहार,रखब जैन, अभियान जिला संयोजक प्रदीप सोनी,सुदंर जैन, चंद्रेश शर्मा, सत्यनारायण पटेल, मेघराज मोदी, मुकेश शर्मा,मनोज जैन, जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया, ललित राजावत, कालुसिंह चौहान नाहरखेडा, जितेन्द्र सिलोरिया, कमलेश जैन, रतनलाल परमार आदि उपस्थित थे।