रोजगार साहयक द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माण कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार

मनावर । जनपत पंचायत मनावर अन्तर्गत ग्राम पंचायत भग्यापुर के रोजगार साहयक द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माण कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार किया गया मनरेगा के निर्माण कार्य सेटिंग कर बिना सरपंच सचिव की जानकारी के स्वीकृत कराकर ।  सरपंच को बताएं बगैर सरपंच की सिक्वेयर आय डी से ग्राम पंचायत के मनरेगा पोर्टल पर प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया । लाखो रुपयों के फर्जी मस्टर बनाकर नियमित मस्टर जनपत लॉगिन से जनरेट करवाकर फर्जी तरीक़े से मास्टर फिलकर शासन को लाखों रुपयों का चूना लगाया सचिव जैल सिंह भाटिया ग्राम पंचायत भग्यापुर द्वारा बताया गया। रोजगार सहायक द्वारा लाखों रुपए का भ्रष्टाचार कर शासन को छती पहुचाई है वही रोजगार सहायक के द्वारा की जारही अनियमितता की जानकारी जनपत पंचायत की बैठकों में जिम्मेदार अधिकारियों को लगतार देते रहे है । पर आज दिनाक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही सम्बन्धित रोजगार सहायक व सब इंजिनियर पर नही होना एक अपने आपमे प्रश्न चिन्ह है ।

रिपोर्ट कौशिक पंडित