उज्जैन पहुंचे कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह बाब महाकाल के दर्शन किए इसके बाद भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए महाकाल लोक मे प्रतिमाएं देखी

उज्जैन। पहुंचे कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह बाब महाकाल के दर्शन किए इसके बाद भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए । महाकाल लोक मे प्रतिमाएं देखी, सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जज से जांच की मांग ।

उज्जैन पहुंचे कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह बाब महाकाल के दर्शन किए इसके बाद महाकाल लोक की प्रतिमाएं गिरने का मामला एक बार फिर गरमा गया है। दरअसल अब इस मामले को लेकर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह महाकाल लोक पहुंचे और यहां लगी प्रतिमाओं को देखा । गोविंद सिंह ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने 300 करोड रुपए की महाकाल विस्तार की योजना बनाई थी । जिसे भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के लिए 850 करोड रुपए कर दिया। महाकाल लोक में निम्न स्तर की मूर्तियां लगाई गई है । करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। बाबा महाकाल ने ही यह भ्रष्टाचार उजागर किया है। यह महापाप है। सर्वोच्च या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच होनी चाहिए। यहां कांग्रेस विधायक महेश परमार, रामलाल मालवीय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल सहित कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।