व्यापार के क्षेत्र में भारत ने नई पहचान कायम की- सांसद गुप्ता
बड़नगर। भारत व्यापार के क्षेत्र निरंतर प्रगति कर रहा है। संपूर्ण विश्व में भारत ने अपनी एक नई पहचान कायम की है। यहां के युवा अपनी मेहनत से भारत को विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।
यह बात सांसद सुधीर गुप्ता (मंदसौर) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने स्थानीय इंद्रप्रस्थ गार्डन पर व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय सम्मेलन में कही । इस अवसर पर अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष हज कमेटी तनवीर एहमद, भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, सांसद अनिल फिरोजिया, कार्यक्रम प्रभारी तेजबहादुरसिंह चौहान, उज्जैन प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल, प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसौदिया, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक विजय अग्रवाल, उज्जैन नगर संयोजक महेश पायलवाला, पूर्व विधायक मुकेश पंड्या, न.पा. अध्यक्ष अभय टोंग्या, हरिकिशन मेलवाणी, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम शर्मा, व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रहलाद जाजू भी मंचासीन थे। अतिथि स्वागत अशोक जैन, विपिन बुड़ावनवाला, राकेश बना, धमेंद्र बिलाला, चंद्रशेखर माहेश्वरी, जेकी जैन, दीपक कल्याणी, राजेंद्र शर्मा, अजय माहेश्वरी आदि ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी, व्या पारी प्रकोष्ठ एवं अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यक्रर्ता उपस्थित थे । संचालन भाजपा जिला महामंत्री गणपत डाबी ने किया । जानकारी भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक नितिन त्रिवेदी ने दी।