अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महिदपुर में तैराकों ने किया नदी में योगासन
महिदपुर । बुधवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस देश विदेश के साथ-साथ महिदपुर में भी मनाया गया । इस अवसर पर नगर के युवाओं ने प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिप्रा नदी में योगासन किए । प्राचीन किला स्थित सरकारी घाट पर नगर के तैराको ने नदी में विभिन्न आसन एवं योग की क्रियाए की । युवाओं ने नदी में पद्मासन, ताड़ासन सहित विभिन्न योग एवं जल क्रीड़ाए की । इस अवसर पर विजय रूणवाल, श्याम इनानी, विजय चौधरी, दिलीप लुणावत, सुनील चोपड़ा, शैलेश चौधरी, जितेंद्र बांठिया, शैलेश लुणावत, मनीष चौधरी, जितेंद्र सोलंकी आदि उपस्थित थे ।