गुम मोबाइल लौटाए,तो खिले चेहरे। 405 से अधिक मोबाइल, बेशकीमती फोन

इंदौर। क्राइम ब्रांच द्वारा सिटीजन कॉप एप्लीकेशन पर गुम मोबाईल फोन की वर्ष 2022 और 2023 की शिकायतों का निराकरण करते हुए गुरुवार को आवेदकों को लगभग 405 से अधिक मोबाइल लौटाए गए है गुम मोबाईल फोन जो कि इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरो में चल रहे थें, जिन्हे क्राईम ब्रांच टीम द्वारा बरामद किया गया। टीम द्वारा कुल 405 मोबाईल फोन जप्त किये गये हैं । जिसमें हजारों रूपयें की कीमत के मंहगे मोबाईल फोन शामिल हैं। जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई गई है। यह गुम मोबाईल मध्यप्रदेश के विभिन्न जिले और भारत के अन्य प्रदेश जैसे दिल्ली, पंजाब, बिहार, राजस्थान, उडीसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ आदि से पुलिस ने बरामद कर आवेदकों को लौटाए है। वही अगर पिछले वर्ष की बात की जाए तो इंदौर क्राइम ब्रांच ने 1800 गुम मोबाइल आवेदकों लौटाए थे और इस वर्ष करीब 900 से अधिक गुम मोबाइल आवेदकों को लौटा चुके है ।