रात 3.35 पर कार सवार 2 बदमाशों ने तोड़े मकान के ताले

उज्जैन। दामाद की तबीयत खराब होने पर इंदौर गये परिवार के मकान में शुक्रवार-शनिवार रात चोरी की वारदात हो गई। बदमाश कार में सवार होकर आये थे। जिसके फुटेज भी सामने आये हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी है।
आगररोड पर शिवांश पेराडाईज एक्सटेंशन में गोपाल पिता बालकृष्ण शर्मा निवास करते है। शुक्रवार को दामाद की तबीयत खराब होने की खबर मिलने पर वह पत्नी ज्योति के साथ इंदौर चले गये थे। शनिवार सुबह पडोस में रहने वाले गजानन सदवानी ने उन्हे कॉल किया और बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है। गोपाल शर्मा ने सराफा में रहने वाले पोते जतिन मंडोरिया को कॉल किया और मकान का ताला टूटा होने की जानकारी दी। जतिन के पहुंचने पर सामने आया कि ताला टूटा हुआ है और अंदर सामान उथल-पुथल है। चोरों ने एक गोदरेज और दो लकड़ी की अलमारी के साथ पलंग पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे शादी 2 सोने के मंगलसूत्र, चार सोने की चूडिया, 2 अंगूठी, कान के पेंडल, चांदी के आभूषण और करीब एक से डेढ़ लाख रुपए नगद चोरी कर लिये है। जतिन ने चोरी की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस ने फिंगर प्रिंट टीम के साथ जांच की और मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।