कलश यात्रा में चार महिलाओं के सोने के मंगलसूत्र चेन गायब

राजगढ़। खिलचीपुर में बागेश्वर धाम से निकाली गई ऐतिहासिक शोभायात्रा के दौरान करीब 4 महिलाओं के सोने के मंगलसूत्र एवं चेन किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा गले से निकाल ली गई उक्त महिलाओं ने रो-रोकर अपनी पीड़ा बयां की और स्थानी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

हजारों श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली….

खिलचीपुर नगर में आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई , जिसमे जिले भर की करीब 30 हजार से अधिक महिलाए शामिल हुई , जो अपने सिर पर कलाश लेकर चली। कलश यात्रा में एक रूप, एक रंग, एक भाव के सन्देश को लेकर यात्रा में शामिल महिलाओ को हम गुजरात से मंगवाई गई 30 हजार साड़ियों का वितरण किया था । ताकि सब भक्ति के भाव के रंग में नजर आए।

26 जून को महाराज खिलचीपुर की पावन धरा पर पहुच जाएंगे, यहां शाम 4 बजे से हनुमंत कथा शुरू होगी,अगले दिन 27 जून को सुबह 10 बजे से महाराज जी का दिव्य दरबार लगेगा,जिसमे जिन लोगो अपनी अर्जी लगा रखी है। उनकी अर्जी सुनी जाएगी, साथ ही एक सामूहिक अर्जी लगा कर राजगढ़ जिले और प्रदेश के कल्याण की बात भी महाराज से करेंगे। इस तीन दिवसीय आयोजन के बाद 29 जून को यहां नगर भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना