विकास विश्वकल्याण समृद्धि संस्था के सैकड़ों कार्यकर्ता नशा निवारण रैली में, इंदौर कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

इंदौर। नशे की रोकथाम एवं नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने वाली संस्था विकास विश्व कल्याण समृद्धि संस्था के अध्यक्ष एवं नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने वाले देश के पहले यूट्यूब चैनल नशे को कहे ना के सीईओ एवं संस्थापक पत्रकार विकास त्यागी इंदौर कलेक्टर कार्यालय से प्रारंभ हुई जागरूकता रैली में संस्था के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। इंदौर जिला कलेक्टर कार्यालय से अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देने के लिए रैली का आयोजन हुआ। सैकड़ों की संख्या में विकास विश्व कल्याण समृद्धि संस्था के वॉलिंटियर्स हाथों में तख्ती लिए एवं बैनर लिए रैली में चलते रहे। विकास विश्व कल्याण समृद्धि संस्था के अध्यक्ष त्यागी भी रैली में हाथों में तख्ती लिए पूरी रैली में चले।।रैली का समापन लालबाग परिसर में शपथ के साथ हुआ। उल्लेखनीय है कि विकास त्यागी द्वारा नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी विद्यार्थियों , युवाओं एवं नागरिकों को पहुंचाने के लिए देश का पहला यूट्यूब चैनल नशे को कहे ना भी प्रारंभ किया गया है, जिसे अभी तक 10,000 से अधिक लोग देख चुके हैं। कलेक्टर कार्यालय से निकली रैली में एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों के अलावा बड़ी संख्या में इंदौर जिले की शासकीय स्कूल के विद्यार्थी एवं इंदौर जिले के आदिम जाति छात्रावास के विद्यार्थी शामिल हुए। लालबाग परिसर में रैली के समापन के अवसर पर इंदौर जिले के सामाजिक न्याय विभाग की ज्वाइंट डायरेक्टर सुचिता तिर्की बेक ने नशा न करने की शपथ उपस्थित जन समुदाय को दिलवाई।