कब्र से शव निकलाकर लिया डीएनए सैंपल
सुसनेर। 20 जून को जीरापुर-सुसनेर मार्ग पर ग्राम माणा के समीप कालीसिध नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने के एक सप्ताह बाद मंगलवार को झालावाड़ (राजस्थान) पुलिस सुसनेर पहुंची हैं। मामला संदिग्ध होने पर कब्र से शव निकलाकर संबधित व्यक्ति का डीएनए टेस्ट लिया। हाथ में पहनी अंगूठी से भी संबधित व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। उसके माता-पिता के भी डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है। मामले में राजस्थान पुलिस के साथ सुसनेर पुलिस भी जांच में जुटी हैं। अज्ञात शव की दोबारा जांच करने वाले मेडिकल ऑफिसर डॉ. बीबी पाटीदार के अनुसार जांच में कुछ तथ्य जो सामने आए हैं। वह तभी पुख्ता होंगे जब डीएनए जांच रिपोर्ट सहित अन्य जांच रिपोर्ट सामने आएगी।
कालीसिंध नदी में मिली लाश…जांच के लिए पहुंची राजस्थान पुलिस
17 जून को झालावाड़ राजस्थान के बस स्टेंड से एक युवक का अपहरण और हत्या का मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों की निशानदेही पर सोयतकलां क्षेत्र के जंगल से जले हुए मानव अंग बरामद किए थे। झालावाड डीएसपी मुकुल शर्मा ने बताया, 24 जून को शाजापुर के चकजीवाजीपुर हाल मुकाम खानपुर निवासी राकेश पुत्र धनसिंह जाटव के द्वारा उनके भाई राहुल के गुम होने की रिपोर्ट करवाई थी। इसी को लेकर 18 जून को झालावाड़ निवासी रेणु पत्नी स्वर्गीय सुरेन्द्रसिंह राजपूत द्वारा भी गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाईथी। मामले में झालावाड पुलिस ने कुछ लोगों के विरुद्ध हत्या व अपहरण का मामला दर्ज किया था।
झालावाड से हुए दो युवकों के अपहरण व हत्या के मामले में जांच के लिए पहुँची पुलिस
पुलिस ने राहुल के मामले में दर्ज एफआईआर में झालावाड पुलिस ने सोनू, चंदन सांखला को गिरफ्तार किया था। इसी की निशानदेही पर सोयतकलां क्षेत्र के जंगल से अज्ञात व्यक्ति के मानव अंग बरामद किए थे। मामले में झालावाड पुलिस द्वारा एफआईआर में अन्तिम माली के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था किन्तु अन्तिम माली घटना के बाद से गुम था। सुसनेर में मिली लाश अंतिम माली की हैं या नही इसकी जांच के लिए राजस्थान पुलिस सुसनेर पहुंची थी। मामले में जांच के बाद ही पूरी गुत्थी सुलझेगी।
रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया