शासन सरकारी स्कूलों को पब्लिसिटी पर करती है खर्च क्षेत्रीय विधायक म.प्र.शासन को लिया आड़े हाथ
राजगढ़। जिले के ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीएम राईस स्कूल ब्यावरा जो कि वर्तमान में शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय मुल्तानपुरा में संचालित किया जा रहा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश में आ रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए । क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र दांगी ने सीएम राईस स्कूल को दो शिफ्ट में संचालित करने हेतु जिलाधीश को पत्र लिखा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को बेहतर शिक्षा व सुविधा मुहैया कराए जाने के साथ-साथ जिन बच्चो को नवीन एडमिशन की आवश्यकता है ।
विधायक दांगी के म.प्र.शासन सरकारी स्कूलों को लेकर लगाए आरोप….
उन्हें स्कूलों में एडमिशन नहीं मिल पा रहा उन्हें आसानी से प्रवेश मिल जाए इसलिए सीएम राइस स्कूल को दो शिफ्ट में संचालित करने हेतु संबधित अधिकारी को निर्देशित करने को कहा क्षेत्रीय विधायक दांगी ने कहा कि। वर्तमान सरकार नए-नए नामकरण करके लोक लुभावनी योजनाओं से आमजन को भ्रमित कर रही जबकि वास्तविक धरातल पर उन योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। प्रदेश में शिक्षा की बहुत बड़ी दुर्दशा हो रही। मध्यप्रदेश सरकार एक और नए नए स्कूल खोलने की पब्लिसिटी कर रही वहीं दूसरी ओर स्कूलों की दुर्दशा हो रही बच्चों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा शासन की यह नीति बहुत गलत है। बच्चों के भविष्य को संवारने वाले स्कूलों की दुर्दशा नहीं सुधारी गई तो सरकार पर दबाव बनाऊंगा और व्यवस्था सुधारने हेतु सरकार को मजबूर करूंगा।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना