मंगलनाथ में चल रही रसीद की गड़बड़ियों की जांच शुरू

– एसडीएम ने कहा ओवर राइटिंग रसीद के फोटो भी मिले

– कर्मचारी गुप्ता को नोटिस जारी कर किया जवाब तलब

दैनिक अवंतिका उज्जैन।

मंगलनाथ मंदिर में चल रही गड़बड़ियों की प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। मंदिर समिति के दोषी कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। समिति के कर्मचारी गुप्ता ने श्रद्धालु से रुपए लेकर उसे रसीद नहीं दी थी। यह मामला सीसीटीवी में केद है।

फुटेज सहित एसडीएम से इसकी शिकायत खुद समिति के प्रशासक केके पाठक ने की है। मामले में एसडीएम कल्याणी पांडे का कहना है कि इतना ही नहीं ओवर राइटिंग रसीद के फोटो भी उन्हें प्रस्तुत किए गए है। इसलिए मामला गंभीर है। संबंधित अधिकारी को जांच सौंप दी है। जांच रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारी दिलीप गुप्ता को भी कारण बताओ नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है।

श्रद्धालु ने 500 का नोट दिया तो कर्मचारी गुप्ता ने रख लिया

शिकायत के मुताबिक कर्मचारी दिलीप गुप्ता की मंदिर के रसीद काउंटर पर डयूटी लगी थी। इस दौरान  2 श्रद्धालु भगवान मंगलनाथ का जलाभिषेक करने आए थे। श्रद्धालुओं ने रसीद काउंटर पर कर्मचारी गुप्ता को 500 रुपये का नोट दिया तथा 2 रसीद मांगी। गुप्ता ने उन्हें 100 रुपय लौटाए और कहा कि आप जलाभिषेक करके आएं तब तक रसीद बनाकर रखता हूं। जैसे ही दर्शनार्थी भगवान का जलाभिषेक करने गए, कर्मचारी काउंटर छोड़कर नदारद हो गया। दर्शनार्थी लौटे और कुछ देर इंतजार के बाद बिना रसीद लिए ही चले गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मंगलनाथ मन्दिर प्रबंध समिति प्रशासक ने पाठक ने कर्मचारी गुप्ता को शासकीय रसीद पर की गई कांट-छांट और ओवर राइटिंग के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा मामले से एसडीएम को अवगत कराया।

You may have missed