शिप्रा में बढ़ती हुई दुर्घटना को रोकने के लिए नगर निगम हुआ मुस्तैद
उज्जैन। शिप्रा नदी में आए दिन हो रही श्रद्धालुओं की लापरवाही से स्नान करते समय शिप्रा नदी में डूब कर मौत की बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए निगम प्रशासन मुस्तैद हो गया है ।और निगम कमिश्नर रोशन कुमार सिंह के निर्देश के बाद अब घाटों की साफ सफाई के साथ में घाटों पर रेलिंग लगा दी गई है साथ ही साथ कई घाटों पर स्नान करने पर प्रतिबंधित भी लगा दिया गया है ।
निगम कमिश्नर रोशन कुमार सिंह.. घाटों की साफ-सफाई कर लगाई रेलिंग कई घाटों को किया प्रतिबंधित…
यहाँ उज्जैन नगर निगम कमिश्नर रोशन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिप्रा नदी में बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर व महापौर के साथ में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने दौरा किया था । जिसमें कई स्थानों को चयनित किया गया था जिसको देखते हुए जिन घाटों पर काई जमी हुई थी उनकी साफ-सफाई करवा दी गई है । साथ ही साथ चयनित किए गए घाटों पर रेलिंग भी लगा दी गई और वह घाट जहां पर दुर्घटनाएं ज्यादा देखने को मिल रही थी उन घाटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है । और होमगार्ड की टीम को नदी में बोट से लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए गए ताकि कोई भी घटना होने से पहले उसे रोका जा सके।