श्रावण से पहले महाकाल गर्भगृह में चांदी रूद्रयंत्र की सफाई शुरू
– दिल्ली के भक्त व उनकी पूरी टीम नि:शुल्क कर रही सफाई का कार्य
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर में श्रावण मास शुरू होने से पहले गर्भगृह में लगे चांदी के रूद्रयंत्र की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। दिल्ली के भक्त सुशील शर्मा व उनकी पूरी टीम इस कार्य में जुटी हुई है। गुरुवार से सफाई शुरू की गई।
महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि श्रावण मास शुरू होन से पहले गर्भगृह में चांदी का रूद्रयंत्र, चांदी के दीवारे, मूर्तियां, दरवाजे आदि सब चमकाए जाएंगे। इसके लिए दिल्ली के शर्मा यहां आ गए है व उनकी टीम ने सफाई भी शुरू कर दी है। प्रतिदिन दोपहर 1 बजे बाद सफाई शुरू होगी व शाम 5 बजे की पूजा से पहले समाप्त कर दी जाएगी। इस तरह से तीन दिन में वे सफाई का कार्य पूरा करेंगे। शर्मा ने बताया कि वे बाबा महाकाल के भक्त है और पिछले कई सालों से उज्जैन आकर महाकाल मंदिर में चांदी की सफाई का कार्य कर रहे हैं। इस कार्य के लिए वे पैसा नहीं लेते। पूरा काम नि:शुल्क करते हैं।