डीएवीवी ने किए एलएलबी-एमएड सहित आधा दर्जन रिजल्ट घोषित

इंदौर। महीनों से अटके विभिन्न पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणाम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने घोषित कर दिए है। छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है। मुख्य के अलावा रिव्यू रिजल्ट भी वेबसाइट पर अपलोड किए है, जिसमें बीडीएस फाइनल-थर्ड ईयर शामिल है। यह परीक्षा नवंबर 2022 में विश्वविद्यालय ने करवाई है, जो बैकलाग विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने रखी थी। दोनों परीक्षा में 90 छात्र-छात्राएं पात्र थे, जिन्होंने सात साल पहले पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था। इस बार भी 80 प्रतिशत ही विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। एमएससी जूलाजी फर्स्ट, एमएड चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट भी आया है। 60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं रहा है। बाकी विद्यार्थियों को एटीकेटी आई है, जिनके लिए विश्वविद्यालय अगले कुछ महीने में परीक्षा करवाएंगे। दो एलएलबी आनर्स का रिव्यू रिजल्ट भी आठ महीने बाद जारी हुआ है। एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर, एलएलबी आनर्स सेकंड सेमेस्टर में 71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है। कई विद्यार्थियों का रिजल्ट इंटरनल मार्क्स की वजह से रुका हुआ है। विश्वविद्यालय ने कुछ कालेजों को जल्द ही इन विद्यार्थियों के नंबर भेजने के निर्देश दिए है। एमबीए फाइनेंस एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग मैनेजमेंट, इंटरनेशनल बिजनेस का परिणाम आया है। 80-90 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। विश्वविद्यालय ने महीनेभर में रिव्यू रिजल्ट निकालने की बात कहीं है। उसके बाद इन छात्र-छात्राओं की एटीकेटी परीक्षा करवाई जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक 20 जून से विश्वविद्यालय ने 15 से अधिक रिजल्ट निकाले है। अब जुलाई पहले सप्ताह तक यूजी फर्स्ट ईयर की परीक्षा खत्म होगी। उसके महीनेभर के भीतर मूल्यांकन केंद्र को बीए, बीकाम और बीएससी का रिजल्ट देने के निर्देश दिए है।