सड़क हादसे रोकने के लिए महिलाओं ने निकाली पदयात्रा
इंदौर। सड़क हादसे में पुरुषों की मौत के बाद सबसे बड़ी विपदा महिलाओं पर आती है। खुद का जीवन चलाने और बच्चों की पालन-पोषण करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। असमय सड़क दुर्घटना में अपने स्वजन की मौत नहीं हो, इसके लिए धार जिले के अमझेरा थाना क्षेत्र के ग्राम सगवाल की महिलाओं ने पदयात्रा निकाली, सड़क पर आकर पूजन किया और भगवान से प्रार्थना की कि दुर्घटना में किसी की अकाल मौत नहीं हो। वाहन चालकों को रोककर तिलक भी लगाया। समझाइश दी कि यातायात के नियमों का पालन करें और नशे से तौबा करते हुए वाहन न चलाएं। इससे बहनों के सुहाग की जिंदगी बच सकेगी और हादसों से होने वाली त्रासदी के बाद महिलाओं की जिंदगी बर्बाद नहीं होगी। बता दें कि प्रदेश में इंदौर के बाद धार जिला ऐसा है, जहां सड़क दुर्घटनाओं के मामले में बहुत चिंताजनक स्थिति है। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मांगोद चौराहे और आसपास गत एक सप्ताह में चार लोगों की मौत हो चुकी है।