24 घंटे में रतलाम, ग्वालियर और शिवपुरी में 3 इंच बारिश

भोपाल में सुबह से पानी गिर रहा- चंबल, उज्जैन में अलर्ट

ब्रह्मास्त्र भोपाल

मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में शुक्रवार को मानसून की एक्टिविटी जारी रहेगी। भोपाल में सुबह से बारिश हो रही है। 24 घंटे में रतलाम, ग्वालियर, शिवपुरी में सबसे अधिक 3 इंच पानी गिरा गया। शुक्रवार को राजस्थान से जुड़े इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 1 जुलाई से तेज बारिश का दौर थम जाएगा, जो एक-दो दिन तक रह सकता है। इसके बाद फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

इससे पहले गुरुवार को सिवनी के डुंगरिया डैम में रिसाव हो गया, जिससे दो गांवों को खाली कराया गया। वहीं, जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। इस कारण दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल हो गई, या फिर उन्हें डायवर्ट कर दिया गया। जबलपुर और नरसिंहपुर में नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर गुरुवार शाम तक 30 घंटे में 14 फीट से ज्यादा पानी बढ़ा है। जिला प्रशासन व बचाव दल अलर्ट है। दमोह में सड़कों पर पानी भर गया। वहीं, अशोकनगर में कई मोहल्लों में भी पानी भर गया, जिससे लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ा।