बोड़ा में बंदर का हिंदू रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार
ब्यावरा। राजगढ़ जिले के बोड़ा कस्बे में शुक्रवार सुबह 11 बजे बड़े पुल पर एक बंदर की एक्सीडेंट से मौत हो जाने के बाद उसका अंतिम संस्कार पूरे हिंदू रीति-रिवाज से किया गया. बंदर के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. कस्बे में समाज सेवियों ने ढोल से अन्तिम शव यात्रा निकाली। वही बंदर की मौत से पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। इस मौके पर समाजसेवी पंडित अंकित शर्मा, पुर्व भाजपा नगर अध्यक्ष चंदर सिंह रूहेला, पार्षद प्रतिनिधि तेजसिंह यादव, पार्षद प्रतिनिधि आशीष पालीवाल, लखन रुहेला आदि लोगो ने बंदर को समाधि दी गई। अंतिम यात्रा में स्थानीय लोग शामिल हुए। हिंदू रीति-रिवाज के साथ बंदर का अंतिम संस्कार किया गया। ऐसा कर समाज सेवियों ने मानवता की शानदार मिसाल पेश की है। साथ ही अंतिम संस्कार के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं, जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने निर्णय लिया कि हम सब मिलकर बंदर का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करेंगे। जानवरों के प्रति लोगों ने अपना प्रेम व्यक्त करते हुए बाजे गाजे के साथ अंतिम संस्कार कर समाधि दी गई ।