वाणिज्यिक कर विभाग में 25 सहायक आयुक्त बने उपायुक्त, आदेश जारी

 

सबसे ज्यादा नाम इंदौर के, उज्जैन से रीता चतुर्वेदी पदोन्नत

इंदौर। वाणिज्यिक कर विभाग ने 25 सहायक आयुक्तों को उपायुक्त के रूप में उच्च पद का प्रभार दिया है। मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश में अभी पदोन्नति पर आरक्षण विवाद के चलते प्रतिबंध है। इस बीच आयुक्त ने बीते दिनों प्रस्ताव दिया था कि बिना वेतन का लाभ दिए पात्र अधिकारियों को उच्चतर पद का पदनाम दिया जा सकता है।
ताजा सूची में 25 सहायक आयुक्तों को उपायुक्त के रूप में पदस्थ किया गया है। इनमें पूरे प्रदेश के अधिकारी शामिल है। अधिकारियों को उपायुक्त के रूप में उच्चतर पदनाम दिया गया है उनमें रतलाम से दिव्वा पुरोहित, इंदौर से मधुनिकासिंह, प्रीति श्रीवास्तव, दीपमाला ठाकुर, अल्फोंस निनामा, खंडवा से रतनसिंह बिलवाल, उज्जैन से रीता चतुर्वेदी, इंदौर से राखी कसेरा, रूबी रघुवंशी, दीपक श्रीवास्तव, पूर्णिमा चौरसिया, सोनाली जैन, अनुराग जैन, सीमा मिश्रा, बबीता पटेल इंदौर, राकेश साल्वी, निशा चौहान, प्रीति जौहरी और दीप खर के नाम शामिल है।