बालीपुर धाम मे मनाया जायगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव

मनावर। सोमवार 3 जुलाई को मनावर तहसील में स्थित श्री बालीपुर धाम में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर हजारों भक्तों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।आश्रम को रंगीन वस्त्रो,गुब्बारों , फूलो की माला से सजाया गया। शिरडी से बडी मालाऐ कुक्षी के भक्तो द्वारा बुलाई गई। भोलेनाथ का अभिषेक किया जायेगा।सद्गुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने बताया कि 3 जुलाई को इंदौर ,भोपाल ,रतलाम ,गुजरात, अलीराजपुर एवम देश के अन्य शहरो से भी भक्त गण आएंगे। गांव में शोभायात्रा निकाली जाएगी ।हनुमान जी को चोला चढ़ाकर श्रृंगार किया जावेगा। सद गुरूदेव का पाद-पूजन के पश्चात भंडारा होगा।

दिनांक -30 जुलाई से 2 जुलाई तक सायंकाल मे श्री बालक रामलीला मंडल ढकलगाॅव द्वारा रामलीला का आयोजन होगा। 3 जुलाई को रात्रिकालीन भजन संध्या भी होगी। उक्त सभी कार्यक्रम आश्रम प्रमुख श्री योगेश जी महाराज एवम सुधाकर जी महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा। महिला कार्यकर्ता श्रीमति सारिका पाटीदार द्वारा बुधवार से ही श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करवाया जा रहा है । भोजन शाला मे प्रसादी अनुमानित 51 क्विंटल लुग्दी, 21 क्विंटल सेव, 30 क्विंटल चावल, 15 क्विंटल दाल, 24 क्विंटल सब्जी, और 100 क्विंटल पुडी बनेगी। गुलाटी एवम बालीपुर के कार्य कर्ता कार्य पर सतत लगे हुए है।

रिपोर्ट कोशिक पंडित