पहली बार वार्ड का मास्टर प्लान, डेढ़ किमी सड़क पर होगी 400 गाड़ियों की पार्किंग
इंदौर। शहर में पहली बार वार्ड का मास्टर प्लान बनाया गया है। शुरुआत वार्ड 82 से हुई है, जिसमें न केवल वार्ड की खूबसूरती बढ़ेगी, बल्कि पार्किंग जैसी सुविधाएं भी विकसित होंगी। बचे 84 वार्डों की प्लानिंग जनवरी तक पूरी की जाएगी। वार्ड 82 में आने वाले हवा बंगला रोड को ‘कम्प्लीट स्ट्रीट’ बनाया जाएगा।
1.5 किलोमीटर लंबी सड़कों पर पार्किंग स्लॉट भी बनाए जाएंगे। इस पर करीब 400 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। 6 बस स्टॉप बनेंगे। वहीं सुदामा नगर क्षेत्र में 7 गार्डन विकसित किए जाएंगे, जहां पहली बार खेल गतिविधियों के लिए ग्राउंड भी तैयार होंगे। सुदामा नगर क्षेत्र की पॉलिसी तैयार है। डीपीआर भी तैयार है। हर गार्डन में स्पोर्ट्स फैसिलिटी दी जाएगी। लैंडस्कैपिंग, लाइटिंग, बच्चों की एक्टिविटी के लिए संसाधन जुटाए जाएंगे।
जल्द ही एजेंसी तय कर सर्वे करवाएंगे
महापौर पुष्पमित्र भार्गव का कहना है कि स्मार्ट वार्ड व प्लानिंग से शहर का विकास हो, इसके लिए हम पॉलिसी बना रहे हैं। पैरामीटर्स तय हो गए हैं। जल्द ही एजेंसी तय कर सर्वे करवाएंगे। उम्मीद है कि जनवरी तक हम सभी वार्डों के प्लान तैयार कर लेंगे। किस वार्ड में कहां-कहांं स्कूल, बगीचों, सीवर व पानी की लाइनों की जरूरत होगी। इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करवाएंगे।