.चिमनगंज पुलिस की टालम टोली….लापता युवती की तलाश में भटक रहे परिजन…
उज्जैन। इंदौर निवासी 22 वर्षीय मनीषा यादव नामक युवती पिछले कई दिनों से लापता है। जो उसके कुछ साथियों के साथ राजस्थान में स्टेज शो करने प्रीति, पुष्पा, पूनम राठौर, रवि बच्चा,जितेंद्र राठौर,पवन के साथ गयी थी जिसके बाद अबतक वह नही लौटी जबकि उक्त सभी साथी लौट आये है।
शो पर ले गए मनीषा को… दुल्हन के भाग जाने पर..शादी समारोह में बेचने का लगाया आरोप..
पीड़ित के परिजन शुक्रवार को कंट्रोल रूम पर मामले की शिकायत एसपी को करने पहुंचे जहां उन्होंने सीएसपी सचिन परते को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि जब उन्होंने युवती को ढूंढने के प्रयाश किया तो पवन नामक युवक जिसके साथ मनीषा शो करने गयी थी उसने बताया कि भवानी मंडी में शादी समारोह में शो करने गयी थी जहां दुल्हन के भाग जाने के चलते मनीषा की शादी दूल्हे से करा दी है।परिजनों ने आरोप लगाया है कि शो पर ले जाने वाले पवन, प्रीति, पुष्पा, रवि बुंदेला, हीरामणि,पूनम राठौर ने युवती को बेच दिया है।लेकिन शिकायत के बाद भी चिमनगंज मंडी थाना पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए पीड़ित युवती को तलाशने की गुहार लगाई है।
आरोपी को घंटे भर में छोड़ा … चिमनगंज पुलिस पर लगे आरोप…