महाकाल का लड्डू प्रसाद 40 रुपए महंगा मिलना शुरू हुआ
– मंदिर समिति ने हाल ही में रेट बढ़ाकर इसे 400 रुपए किलो किया
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर का 40 रुपए महंगा हुआ लड्डू प्रसाद शनिवार से मिलना शुरू हो गया है। मंदिर समिति ने हाल ही में बैठक कर महंगाई को देखते हुए प्रसाद के रेट बढ़ाए थे। पहले लड्डू प्रसाद 360 रुपए किलो में काउंटरों से विक्रय किया जाता था। अब यह प्रसाद भक्तों को 400 रुपए किलो के भाव से मिलेगा। समिति ने श्रावण शुरू होने से पहले नए बढ़े हुए रेट में प्रसाद विक्रय शुरू करने को कहा था। इसके अंतर्गत शनिवार को ही मंदिर के अंदर व बाहर सभी काउंटरों पर प्रसाद की नई रेट लिस्ट लगा दी गई और विक्रय भी नए भाव से शुरू किया गया। मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि मंदिर समिति लड्डू प्रसाद का विक्रय बिना लाभ-हानि के करती है। वर्तमान में लड्डू प्रसाद बनाने में समिति को 400 रुपए 80 पैसे प्रति किलो का खर्च हो रहा है। जबकि समिति पहले इसे 360 रुपए किलो में ही दे रही थी। लेकिन अब इसके रेट 400 किए गए है।
महाकाल लड्डू प्रसाद के अब ये नए रेट होंगे
मंदिर समिति काउंटरों से जो लड्डू प्रसाद विक्रय करती है। वह अब नए रेट में मिलना शुरू हो गया है। समिति 100 ग्राम का पैकेट 50 रूपए, 200 ग्राम का 100 रूपए, 500 ग्राम 200 रूपए और 1 किलो प्रसाद का पैकेट 400 रूपए में विक्रय करेगी।
दुनियाभर में प्रसिद्ध है ये लड्डू, मिल चुका अवार्ड
बाबा महाकाल का लड्डू प्रसाद देश व दुनियाभर में रह रहे श्रद्धालु यहां दर्शन कर खरीद ले जाते हैं। इसलिए अब इसकी काफी प्रसिद्धि हो चुकी है। इतना ही नहीं मंदिर समिति की लड्डू निर्माण इकाई को शुद्ध भोग प्रसाद का अवार्ड भी मिला है।
–