आबकारी विभाग ने एक दर्जन स्थानों पर दबिश देकर बनाए अवैध शराब के प्रकरण

इंदौर। आबकारी विभाग द्वारा शहर में अवैध शराब के परिवहन और बिक्री रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में अलग-अलग टीमों द्वारा दबिश देकर अवैध शराब की धरपकड़ की जा रही है। विभाग की अलग-अलग व्रत की टीम ने एक दर्जन स्थानों पर दबिश देकर प्रकरण बनाए। आबकारी विभाग के मालवा मिल आवृत ने पाटनीपुरा चौराहे के पास से आरोपी हरमीत सिंदूर एमआईजी कालोनी के कब्जे से 50 पाव देशी शराब के जब्त किए। वहीं एलआईजी चौराहे के पास दोपहिया वाहन एम 09 यूवाय 0954 से 50 पाव देशी शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा था। आबकारी टीम ने अवैध परिवहन करने पर शराब जब्त कर आरोपित अंशुमन राय निवासी सोमनाथ की चाल को गिरफ्तार किया। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि आबकारी विभाग द्बारा जिले में अवैध शराब विक्रय की रोकथाम के लिए सख्त कायार्वाही की जा रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को इंदौर शहर के समस्त वृत एवं महू एवं सांवेर के आबकारी दलों द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गयी। कार्यवाही में कुल 10 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत पंजीबध्द किये गये। जिसमे 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से कुल 238 पाव देशी मदिरा के अलावा 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं एक दुपहिया वाहन जप्त किए गए।