स्ट्रीट डॉग को क्षिप्रा में फेंकने वाले युवक की तलाश
उज्जैन। स्ट्रीट डॉग को क्षिप्रा नदी में फेंकने के बाद इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने वाले युवक पर पशु क्रुरता का मामला दर्ज हो चुका है। अब युवक सोशल मीडिया के माध्यम से माफी मांग रहा है। लेकिन पुलिस उसकी तलाश में लगी है।
नीलगंगा टीआई तरूण कुरील ने बताया कि शुक्रवार शाम को पीपुल फॉर एनिमल संस्था के इंदौर स्थित वैभव नगर में रहने वाले प्रियांशु पिता प्रशांत जैन ने अपने साथियों के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई कि लालपुल स्थित क्षिप्रा नदी में स्ट्रीट डॉग को फेंककर पशु क्रुरता की गई है। स्ट्रीट डॉग को फेंकने वाला लोकेश बाथम निवासी फाजलपुरा का रहने वाला है। मामला पशु क्रुरता अधिनियम से जुड़ा है। प्रियांशु की शिकायत पर मामले में लोकेश बाथम के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रुरता अधिनियम की धारा 429 में प्रकरण दर्ज किया गया है। टीआई कुरील के अनुसार युवक की तलाश जारी है। जिसे जल्द हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी। बताया जा रहा है कि इधर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किये जाने के बाद लोकेश बाथम ने सोशल मीडिया पर अपने कृत्य को लेकर माफी मांगी है। लेकिन मामला दर्ज होने पर उसकी गिरफ्तारी तय हो चुकी है।