सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र में कार्ड के वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तराना।सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के मीटिन्ग हाल मे आयुष्मान भारत निरामय योजना एवं राष्ट्रीय सिकल सेल एनिमिया उन्मुलन मिशन 2047 के अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्ड के वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुष्मान भारत निरामय के बारे मे बी एम ओ डॉ अर्गल द्वारा विस्तार से जानकरी प्रदाय कि गयी एवं हितग्राहियो को कैसे उक्त लाभ लेना चाहिए।मेडिकल आफिसर डॉ राकेश सिंह जाटव ने आयुष्मान भारत निरामय योजना के अंतर्गत पंजीकृत उज्जैन जिले के हास्पिटल के साथ राष्ट्रीय सिकल सेल एनिमिया उन्मुलन मिशन 2047 के बारे मे जानकारी प्रदाय कि गयी साथ इस इस विमारी से शरीर कोशिकाए कैसे प्रभावित होती है एव कैसे बचे जानकारी प्रदाय कि गयी।विकासखंड तराना समस्त हेल्थ वैलनेस सेंटर एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर किया गया।कार्यक्रम कि अध्यक्षता आकाश बोडाना मन्डल अध्यक्ष भाजपा नगर तराना मुख्य अथिति जितेन्द्र राजोरिया अनु सुचित मोर्चा अध्यक्ष, नरेन्द्र सोलन्की नगर महामंत्री भाजपा, शेरु परमार किसान मोर्चा भाजपा तराना, अमित ठाकुर युवा मोर्चा तराना इस अवसर पर प्रमुख विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ड प्रमोद अर्गल, मेडिकल आफिसर राकेश सिंह जाटव एवं समस्त हास्पिटल स्टाफ के साथ साथ हितग्राही भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बी ई ई रामचरण भॅवरासिया द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम का तकनिकी सहयोग बी.पी एम. पवन रायकवार, बी सी एम मधुसुदन ददरवाल एवं आयुष्मान मित्र गामी, देवी सिंह पवार भी उपस्थित थे ।अन्त मे कार्यक्रम का आभार एड्स काउन्सलर हरिओम यादव ने माना।