रामघाट से दत्त अखाड़ा मार्ग पैदल पुल किया बंद, सावन माह के चलते प्रशासन ने लिया निर्णय
उज्जैन । मंगलवार से बाबा महाकाल की नगरी अवंतिका में सावन माह की आज से शुरुआत होगई है वही आज पहले ही दिन आज उज्जैन में महाकाल दर्शन सहित तीर्थ स्थलों पर भक्तों की भीड़ उमड़ गई । जहां भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए वहीं श्रद्धालुओं ने मां शिप्रा में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया । इसी के तहत प्रशासन ने भक्तो की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा हेतु रामघाट से दत्त अखाड़ा की और जानें वाले पैदल पुल को होमगार्ड एवं प्रशासन बेरीगेटिंग कर बंद कर दिया गया । जिसके कारण श्रद्धालुओं की स्नान की भीड़ रामघाट रानो जी छतरी महाकाल सवारी पूजन स्थल घाट पर ही देखने को मिली क्योंकि रामघाट से दत्त अखाड़ा को जोड़ने वाले पुल पर बैरिकेटिंग कर दी गई। दरसल इस पैदल पुल पर आसपास रैलिंग नहीं है और इस पुल से निकलना एक खतरा समाना है साथ लगातार बारिश के चलते शिप्रा का जल स्तर भी बडा हुआ यहाँ जिसके चलते सुरक्षा हेतु कोई हादसा नहीं हो। इसी के तहत प्रशासन ने शिप्रा को पार कर आने जाने वाले पुल को बंद कर दिया है।
भीड़ का दबाव.. दत्त अखाड़ा घाट पर स्नान के लिए जाना था श्रद्धालुओं को …..
जिसके चलते यात्री दत्त अखाड़ा घाट की ओर नहीं जा पाए एवं वहां स्नान नहीं कर पाए जिससे राम घाट क्षेत्र में यात्रियों की भीड़ का दबाव बना रहा। यहाँ काफी यात्रियों ने पल से जाने की जाने की कोशिश की लेकिन बैरिकेडिंग होने कारण वहां पैदल पुल को पार नहीं कर पाए । वही काफी यात्रियों की शिकायत रही कि उन्हें दत्त अखाड़ा घाट पर स्नान के लिए नहीं जाने दिया जा रहा है । घाट से दत्त अखाड़ा को जोड़ने वाले पैदल पुल को बंद कर दिया गया है