701 यूनिट रक्तदान कर बनाया इतिहास

महिदपुर। जात न पात हिन्दू न मुसलमान, नेता न पत्रकार, कर्मचारी न कांस्टेबल सब ने मिलकर रविवार को महिदपुर ब्लड डोनेशन ग्रुप के बैनर तले जिस तरह रक्तदान के लिए उत्साह के साथ आगे आए तो 701 यूनिट रक्तदान कर एक इतिहास बनाकर महिदपुर के लोगों में इंसानियत के प्रति जो जज्बा अपने दिलों में जिंदा है उसका सबूत पेश किया।
महिदपुर ब्लड डोनेशन ग्रुप के इस साहसिक उत्साहवर्धक प्रयास की नगर व क्षेत्र की जनता सेल्यूट कर प्रशंसा कर रही है। नगर के अलीशा गार्डन में महिदपुर ब्लड डोनेशन ग्रुप का दूसरा रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा ग्रुप के प्रचार-प्रसार ओर प्रेरणा से रक्तदान करने के पवित्र कार्य में नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर में उज्जैन शासकीय चिकित्सालय, रतलाम शासकीय चिकित्सालय, पुष्पा मिशन हॉस्पिटल उज्जैन की टीम ने सतत मेहनत और लगन से इस महायज्ञ को सफल बनाया। महिदपुर ब्लड डोनेशन ग्रुप ने रक्तदान करने वाले सभी महानुभाव को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
जिला पंचायत के पूर्व सदस्य दिनेश जैन बॉस, जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह आर्य, कांग्रेस प्रवक्ता अशोक नवलखा पूर्व, नगरपालिका अध्यक्ष कयूम नागोरी, वरिष्ठ पत्रकार शांतिलाल छजलानी, मंसूरी समाज अध्यक्ष मोहिउद्दीन मंसूरी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव लुकमान नागौरी सहित कई सामाजिक राजनीतिक संस्था के पदाधिकारी ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर आयोजन की प्रशंसा कर सभी का आभार व्यक्त किया स्मरण रहे गत वर्ष इस ग्रुप में प्रथम प्रयास में 400 यूनिट रक्तदान करवाया था।