मंडल स्तरीय सम्मेलन विक्रम सामुदायिक भवन में हुआ सम्पन्न
मनावर। भाजपा नगर मनावर का मंडल स्तरीय सम्मेलन विक्रम सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ । मंडल सम्मेलन के मुख्य वक्ता जयपालसिंहजी चावड़ा अध्यक्ष इन्दौर विकास प्राधिकरण एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल थी । भारत माता व भाजपा पितृपुरुषो के चित्र का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया । अतिथियों का स्वागत क्रमशः भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन पाण्डेय , नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, जिला संयोजक अंत्योदय प्रकोष्ठ राजेश तोमर, सोनाली श्रीवास्तव, धीरज बालेश्वर , रामेश्वर धनगर,ने किया । मुख्य अतिथि वक्ता जयपालसिंह चावड़ा ने मनावर नगर को सौंपे गये कार्यक्रमों विकास यात्रा से लेकर, टिफिन पार्टी, दीवार लेखन, डोर टू डोर, बूथ के कार्यक्रम, हितग्राही सम्मान, मन की बात आदि आयोजनों में शत प्रतिशत काम पर मनावर मंडल नेतृत्व व मंडल टीम की पीठ थपथपाई ।
आपने कहा वरिष्ठों और युवाओं का तालमेल मनावर मंडल के सचिन पाण्डेय की बड़ी सफलता हैं । आपने कहा इतने अच्छे वातावरण में मनावर व प्रदेश में भाजपा की जीत , डंके की चोट पर निश्चित हैं । बूथ तक मजबूत व जवाबदारी लेने वाले कार्यकर्ता अपने दायित्व पर निष्ठावान रहे । रंजना बघेल ने संगठन के कार्यो को और जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी निष्ठा से बूथ के हर घर तक पहुंचाने की बात कही। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष को विधानसभा संयोजक राजेन्द्र श्रीमाली , उपाध्यक्ष रेणु शर्मा, पार्षद कैलाश राठौड़ ,मांगीलाल सांवले, लोकेश मुकाती, रुपेश सोलंकी, ममता नामदेव व सभी कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की बधाई भी दी | कार्यक्रम का संचालन भाजपा उपाध्यक्ष आकेश नवलखा व आभार प्रभारी ओ पी पाटीदार ने माना ।
रिपोर्ट कौशिक पंडित