ज्योतिषज्ञ, वास्तुविद, श्री संजय जैन गुरुजी के सम्मान में गुरु पूर्णिमा प्रोग्राम का अति भव्य किया आयोजन

उज्जैन। सोमवार को पूरे विश्व में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ बनाया गया ।इस महापर्व पर शिष्यों ने अपने आराध्य देवता एवं गुरुजी की आराधना की और उनका पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया।

इस दौरान धार्मिक नगरी उज्जैन, भगवान कृष्ण की शिक्षा स्थली,उज्जैन में प्रति वर्ष की गौरवशाली परंपरानुसार, इस वर्ष भी स्पंदन पारमार्थिक शिक्षा एवम सामाजिक उन्नयन समिति और श्री संजय जैन (गुरुजी) शिष्य मंडल द्वारा, अपने मार्गदर्शक, प्रेरणा स्त्रोत, विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु, ज्योतिषज्ञ, वास्तुविद, श्री संजय जैन गुरुजी के सम्मान में गुरु पूर्णिमा प्रोग्राम का अति भव्य आयोजन होटल अबिका एलाईट, फाजलपुरा, उज्जैन में किया गया। शिष्यों ने गुरुजी श्री संजय जैन की पूजा अर्चना कर आराधना गीत और आशीर्वाद लिया | इस मौके अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया । इसके अंतर्गत,

“गुरु पूर्णिमा महोत्सव विशेष थीम-24 “

खास बात यह रही की गुरु पूर्णिमा महोत्सव विशेष थीम-24 के रूप मे मनाया गया जिसमें श्री संजय जैन गुरुजी का 24 प्रकार के अष्टद्रव्य से पाद प्रक्षालन पूजन, कर के 24 शिष्यों द्वारा 24 प्रकार की विभिन्न विशेष उपहार सामग्री भेंट की गई एवम 24 दीपको से महाआरती की गई ।
भक्तिमय सुंदर काण्ड के साथ प्रोग्राम की शुरुआत हुई और ज्वलंत शर्मा की भजन संध्या ने भक्ति का अनूठा समा, बांध दिया। इस अवसर पर स्पंदन सेवा सम्मान मोमेंटो और गुरुजी द्वारा लिखित पुस्तक “धर्म कर्म भाग्य और अध्यात्म का परस्पर संबंध” एवम इंग्लिश बुक “The sixth sense power of Sanjay jain” का विमोचन महापौर श्री मुकेश जी टटवाल, एम आई सी मेंबर्स, रजत जी मेहता, प्रकाश जी शर्मा, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, लायन संजय जी सक्सेना, सुरेश जी छाबड़ा ने किया। इस अवसर पर बंटी भदौरिया,, नगर निगम पूर्व उपायुक्त रावत सा, छाजेड़ सा,,डा संजीव जैन, दिलीप जी सोगानी, प्रदीप जी झांझरी, नवीन जैन, नरेंद्र सोनी द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर समाज सेवा करने वाले श्री सुरेश कुमारजी, पवन कुमार जी टोंग्या, और जीवनदीप सोसायटी के महेंद्र जी नाहर और सुरेश जी छाबड़ा एवं अन्य समाज सेवको को, इस वर्ष का “स्पंदन सेवा सम्मान” मोमेंटो और शाल, श्रीफल देकर किया गया ।इस मोके पर सम्पूर्ण देश भर से गुरुजी के सेकडो भक्त शामिल हुए।

गुरुजी के दरबार की वर्ष भर की सेवा गतिविधि के अंतर्गत, पर्यावरण संरक्षण हेतु कपड़े की थैली और तुलसी पौधे का वितरण महापौर और श्री रजत जी मेहता प्रकाश जी शर्मा, नेता प्रतिपक्ष रवि राय द्वारा किया गया और ट्रैफिक जागरूकता के लिए रेड ट्रैफिक स्टिकर और गरीबी और मंदिरों के लिए फल फूल मिठाई इत्यादि का वितरण भी, अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही पंडितो को भी शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर गुरु जी द्वारा दीक्षा 24 नए शिष्यों को गुरु दीक्षा प्रदान की गई।

प्रोग्राम के अंत में “गुरु प्रसादी” का लाभ सभी भक्तो ने लिया।

श्री संजय जैन गुरुजी शिष्य मंडल, और स्पंदन समिति ने सम्पूर्ण देश से आए हुए सभी शिष्यों, भक्तो और आगुंतकों का प्रोग्राम में शामिल हो कर सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया है।