नंदलालपुरा में दुकानों के ताले तोड़कर जब्त की अवैध शराब

इंदौर। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री और परिवहन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को सूचना मिलने पर विभाग ने नंदलालपुरा स्थित सब्जी मार्केट की दो दुकानों के ताले तोड़कर एक लाख 62 हजार की अवैध विदेशी शराब जब्त की। यह शराब दुकान में छुपा कर रखी गई थी और मौके पर दुकानदार के नहीं होने से पंचनामा बनाकर दुकान के ताले तोड़े गए। नंदलालपुरा में फल मार्केट एवं सब्जी मार्केट के लिए नगर निगम व्दारा बनाई दुकानों में से दुकान नंबर 71 एव 74 में अवैध रूप से शराब रखी होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर आबकारी की टीम मौके पर पहुंची। रात का समय होने पर दुकान के ताले लगे थे। दुकान स्वामियो का पता लगाया गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि दुकानदार का पता नहीं चलने पर विभाग ने पंचनामा की विधिवत कार्यवाही कर दुकानो पर लगे ताले तोड़कर तलाशी ली। इसमें एक दुकान से सात पेटी एवं दुसरी दुकान से नौ पेटी विदेशी शराब जब्त की गई। दोनों दुकानों से 192 बोतल विदेशी शराब जब्त हुई।
शराब रखने वाले कि तलाश
नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव मुद्गल ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) व 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया। प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से विवेचना में यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि यह शराब किसकी है और कहां से लाई गई। साथ ही कहां बेची जाना थी। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक निलेश नेमा, बालमुकुंद गौड, सुरेश मेवाडे एवं जगदीश पटेल मुख्य आरक्षक, ओपी साहू, मनोज खरे का योगदान रहा।