पारदी गैंग से मिला ग्रामीण वितरण गैस एजेंसी में हुई चोरी का सुराग

उज्जैन। भाजपा के पूर्व मंत्री के घर हुई चोरी की वारदात में पकड़ाई पारदी गैंग से ताजपुर इण्डेन ग्रामीण वितरण गैस एजेंसी में हुई चोरी का सुराग मिला है। नरवर पुलिस की हिरासत में एक आरोपी के साथी को पंवासा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन की तलाश की जा रही है।
सोमवार को नरवर पुलिस ने भाजपा के पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के पैतृक मकान में 10-11 मई को हुई लाखों की चोरी में पारदी गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था। जिनसे रिमांड पर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्त में आये साहिल पारदी ने कबूल किया कि गिरफ्त में आने से 20 दिन पहले उसने बासू पिता रामप्रसाद पारदी और गोपाल पारदी के 2 बेटे, दामाद के साथ मिलकर ताजपुर स्थित इण्डेन ग्रामीण वितरण गैस एजेंसी (उज्जवला योजना) के आॅफिस का ताला तोड़कर 2 लाख रुपए नगद और वाई-फाई कनेक्शन चोरी किया था। साहिल से वारदात का सुराग मिलते ही पंवासा पुलिस ने वमार्जी का कुआं के समीप बने पारदी डेरी में दबिश मारी और बासू पारदी को हिरासत में ले लिया। गोपाल पारदी के बेटे और दामाद फरार होना सामने आये है। बासू के हिरासत में आने पर उसकी निशानदेही पर 10 हजार रुपए नगद बरामद किये गये। उसे न्यायालय में पेश कर 2 दिनो की रिमांड पर लिया गया है। टीआई गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि गैस एजेंसी का पांच बदमाशों ने मिलकर ताला तोड़ा था। एक नरवर पुलिस की गिरफ्त में है, एक उनकी हिरासत में है। तीन की तलाश में की जा रही है।