बायपास से लगी 10 से ज्यादा टॉउनशिप और 15 गांवों के लिए डबल बिजली लाइन
अगर एक में खराबी आई तो दूसरी लाइन से तत्काल बिजली हो जाएगी सप्लाई
इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बायपास, कनाडिया क्षेत्र की रुचि लाइफ, गोल्फ सिटी, केलीफोर्निया सिटी सहित 10 कॉलोनियों एवं कनाडिया, बुरानाखेड़ी समेत 15 गांव के करीब पांच हजार बिजली उपभोक्ताओं को उच्च क्षमता की दोहरी बिजली लाइन की सुविधा दी है। अब इस क्षेत्र के लिए 33 केवी की उच्च क्षमता की बिजली लाइन की दोहरी व्यवस्था रहेगी। इसके तहत अगर एक में कभी खराबी आएगी तो दूसरी से तत्काल बिजली सप्लाय शुरू कर दी जाएगी।
कनाडिया ग्रिड पर इस डबल सर्किट व्यवस्था का शुभारंभ हुआ। बिजली कंपनी इंदौर के सुपरवाइजिंग इंजीनियर (ग्रामीण) डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि एमडी अमित तोमर ने शहर सीमा से लगी कॉलोनियों एवं समीप के गांवों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के आदेश दिए थे। इसी कड़ी में 50 लाख रु. की लागत से कनाडिया ग्रिड में डबल सर्किट का इंतजाम किया गया है। यहां एक लाइन बिचौली मर्दाना 132 से आएगी, वहीं दूसरी लाइन राऊखेड़ी 132 से पैंथर लाइन के माध्यम से कनाडिया तक जोड़ दी गई है। पैंथर लाइन की उच्च तकनीकी एवं बनावट ऐसी है, जिससे कम से कम व्यवधान एवं गुणवत्तायुक्त बिजली सप्लाय होती है।