शासकयी विद्यालय को के पंखे दान

माकड़ोमन। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नांदेड़ को बहादुर सिंह कार्यालय सहायक सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय को पंखे दान किए संस्था के वरिष्ठ शिक्षक भेरूसिंह राठौर एवं प्राचार्य श्रीधर करमरकर ने कहा ऐसे कोई बिरले व्यक्ति होते है जो ज्ञान के मन्दिर मे दान जैसा योगदान करके लाभ लेते है इस इस अवसर पर डॉ नीतू दुबे हस्ते पंखे किए संस्था की और से ललिता कुशवाह एवं मौसमी कुशवाहा ने अभार माना राजेंद्र मालवीय मोहमद रफीक हेमन्त मालवीय ने हर्ष व्यक्त किया विद्यालय अबरार खान ने कहा की शासकीय विद्यालय मे दान प्रकिया अच्छी है